पंजाब में शांतिपूर्ण चुनाव के लिए प्रशासन मुस्तैद, अवैध हथियार-शराब, नगदी की सख्त निगरानी
पंजाब । पंजाब में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग और पारदर्शिता से संपन्न करवाने के लिए सीमावर्ती जिलों में पुलिस सुरक्षा व नाकाबंदी को और अधिक चौकस बनाया गया है। सीमावर्ती क्षेत्रों में अवैध हथियार, शराब, नगदी को लेकर सख्ती से निगरानी और हिस्ट्रीशीटर अपराधियों की मूवमेंट पर कड़ी निगाह रखी जा रही है। इसके अलावा पंजाब के साथ जुड़े बॉर्डर के कच्चे रास्तों पर नाके लगाने, सूचनाओं के आदान-प्रदान व आपसी तालमेल बनाते हुए कार्य किया जा रहा है। चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से करवाने में पंजाब प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रहा है।
वहीं, हरियाणा के फतेहाबाद के जिलाधीश प्रदीप कुमार ने पंजाब राज्य में 20 फरवरी को होने जा रहे विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिला फतेहाबाद में सीमा के साथ लगते मुख्य मार्गों के नाकों पर चुनाव शांतिपूर्वक एवं निर्विघ्न करवाने व जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं। ये ड्यूटी मजिस्ट्रेट 20 फरवरी तक 12-12 घंटे के लिए नाकों पर पुलिस के साथ तैनात रहेंगे।
इसके साथ ही पंजाब पुलिस की ओर से राज्य के सभी जिलों में लगातार कार्रवाई की जा रही है। पंजाब पुलिस अब तक हुई कार्रवाइयों का ब्योरा लगातार सोशल मीडिया मंच कू ऐप पर शेयर कर रही है। पुलिस की ओर से बताया गया कि मोगा पुलिस ने बड़ी बरामदगी के तहत 10 क्विंटल पोस्ता की भूसी जब्त कर एक ट्रक के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
एसबीएस नगर पुलिस एवं आबकारी विभाग के संयुक्त अभियान में एक निजी स्थान पर अवैध रूप से संग्रहित अंग्रेजी शराब की 1616 पेटी बरामद की गई। इसकी कीमत लाखों रुपये आंकी गई है।
पंजाब पुलिस के मुताबिक होशियारपुर पुलिस ने आबकारी विभाग पंजाब और हिमाचल पुलिस के साथ एक संयुक्त अभियान में मुकेरियां के पास गांव ठाकुर द्वारा, बरोटा, गंगवाल, हिमाचल प्रदेश से 1.40 लाख किलोग्राम लहन, 10 वर्किंग स्टिल, 10 बॉयलर ड्रम, 30 ड्रम और कई अन्य सामान जब्त किए।
पंजाब चुनाव के मद्देनजर तरनतारन पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर कार स्नेचिंग गैंग का भंडाफोड़ किया है और इनके पास से छीनी गई दो कार, एक अवैध पिस्टल और नशीला टैबलेट बरामद किया है।
वहीं, रूपनगर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर 15 जिंदा राउंड के साथ पांच देसी पिस्टल बरामद की हैं। एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आगे की जांच जारी है।
होशियारपुर पुलिस ने एक इनोवा कार से 30 लाख रुपये के साथ ड्राइवर और उसके सहयोगी को गिरफ्तार किया। वे इतनी बड़ी राशि ले जाने के कारणों की सही जानकारी नहीं दे सके और उनके पास कोई दस्तावेज भी नहीं था। आयकर विभाग को आवश्यक कार्रवाई के लिए सूचित किया गया।
वहीं, जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने 2.510 किलोग्राम अफीम जब्त की और एक तस्कर को गिरफ्तार किया।
पंजाब पुलिस ने आबकारी विभाग के साथ संयुक्त अभियान में तेरकियाना गांव में ब्यास नदी के मांड इलाके में 34,000 लीटर लहान, 2 स्टिल, 17 तारपाल और लहन और अवैध शराब के भंडारण और निर्माण के लिए इस्तेमाल किए गए बर्तन बरामद किए।