पंजाब में यूथ कांग्रेस के चुनाव मे पहली बार होगी ऑनलाईन वोटिंग
इस तारिख तक नामांकनों पर एतराज दायर किए जा सकते
चंडीगढ, 20 फरवरी (विश्ववार्ता) पंजाब में यूथ कांग्रेस के चुनाव इस बार ऑनलाइन होंगे। बताया जा रहा है कि अलग-अलग पदों पर चुनाव लडऩे के इच्छुक प्रत्याशी 25 फरवरी तक अपने नामांकन दाखिल कर सकते है। 20 से 26 फरवरी तक नामांकनों पर एतराज दायर किए जा सकते है। 27 फरवरी से 2 मार्च तक नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी और 2 मार्च को ही प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया जाएगा। 10 मार्च से 10 अप्रैल तक ऑनलाइन वोटिंग होगी, जिसकी जानकारी जिला यूथ कांग्रेस के प्रधान योगेश हांडा ने दी।
पंजाब में यूथ कांग्रेस के चुनाव होने जा रहे हैं। 10 मार्च से 10 अप्रैल तक ऑनलाइन वोटिंग होगी। ये पहली बार है कि वोटिंग ऑनलाइन होने जा रही है। उम्मीद जताई जा रही है कि नई कार्यकारिणी की घोषणा अप्रैल माह में की जा सकती है। नतीजों से पहले मौजूदा टीमें अपने लेवल पर संगठन की गतिविधियां चलाती रहेंगी।