पंजाब में बाढ का खतरा बरकरार, भाखड़ा डैम से छोड़ा जाएगा और पानी
चंडीगढ़, 12 जुलाई (विश्ववार्ता) लगातार बारिश के बाद धीरे धीरे पंजाब के हालात को काबू करने के लिए टीमें दिन रात एक कर रही है, पंजाब में बाढ़ के चलते पैदा हुई स्थिति के बीच एक और बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। बताया जा रहा है कि भाखड़ा डैम से अभी और पानी छोड़ा जाएगा, जिसके चलते राज्य में बाढ़ की स्थिति और गंभीर हो सकती है। नंगल डैम प्रबंधन ने 35000 क्यूसिक पानी छोडऩे की योजना बनाई है, जिसके चलते आने वाले दिनों में पंजाब के कई अन्य इलाके भी बाढ़ की चपेट में आ सकते हैं।
दरअसल नंगल भाखड़ा डैम से पानी छोड़े जाने के कारण सतलुज दरिया का जलस्तर और बढऩे की संभावना है, जिसके चलते स्थित और गंभीर हो सकती है। डैम प्रबंधन ने अलर्ट जारी किया है कि 13 जुलाई को सुबह 10 बजे यह पानी छोड़ा जाएगा।