पंजाब में धुंध का कहर मौत बनकर बरसा, एक साथ फिर इतनी गाडियां टकराई
हादसे के बाद सीएम मान ने जारी कर चुके है एडवाइजरी
चंडीगढ़, 14 नवंबर (विश्ववार्ता) पंजाब मे दो दिन मे लगातार दो धुंध के कारण बडे हादसे होने से हडकंप मच गया है ठंड ओर धुंध का दोर शुरू होते ही सड़क हादसों की बड़ी खबरें आने शुरू हो गई है । पता चला है कि पंजाब में अमृतसर-दिल्ली नेशनल हाईवे पर करीब 13 किलोमीटर के क्षेत्र में 40 से अधिक गाडिय़ां टकरा गईं। पंजाब में धुंध के कारण अमृतसर- दिल्ली हाइवे पर करीब 13 किलोमीटेर एरिये में लगभग 100 गड़िया आपस में भीड़ गई ।
यह हादसे अलग-अलग जगह पर हुए। इन हादसों में दो लोगों की जान चली गई। एक हादसे में श्याम सुंदर (35) निवासी अमृतसर की मौत हो गई, जबकि दूसरे हादसे में एक महिला की जान चली गई। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एक तरफ जहां प्रशासन को घायलों की तुरंत मदद करने के निर्देश दिए हैं, वहीं आम लोगों से अपील की है कि वह आने वाले दिनों में और बढऩे वाली धुंध को ध्यान में रखते हुए सावधानी से और धीरे गाड़ी चलाएं।
वहीं, 16 अन्य लोग घायल हुए हैं। घायलों को खन्ना के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है। खन्ना के एसएमओ मनजिंदर सिंह ने बताया कि ज्यादातर लोगों को मामूली चोटें आई हैं। उन्हें उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
सुबह करीब नौ बजे घनी धुंध के कारण विजिबिलिटी बहुत कम थी। इस कारण लुधियाना के खन्ना में एसएसपी दफ्तर से लेकर 13 किलोमीटर एरिया में कई जगह गाडिय़ां भिड़ गईं। एसएसपी दफ्तर के पास ज्यादा गाडिय़ां भिड़ीं। इनमें बसों से लेकर ट्रक और कारें शामिल हैं। बसों में सवार लोगों को हल्की चोटें आई हैं। ग्रीनलैंड होटल के पास एक युवक की मौत हो गई। डीएसपी राजेश शर्मा ने कहा कि जहां पर गाडिय़ां क्षतिग्रस्त हुईं, वहां का मुआयना किया गया है।