पंजाब में अनाज प्रबंधन के लिए 107 करोड़ की तिरपाल खरीद मामला
सीएम मान ने दिये जांच के निर्देश
चंडीगढ, 13 दिसंबर (विश्ववार्ता) पंजाब में अनाज प्रबंधन के लिए 107 करोड़ की तिरपाल खरीद मामला विवादों में घिर गया है। तिरपाल को महंगे रेट पर खरीदे जाने की बात सामने आने पर इसके टेंडर रोक दिए गए हैं। यह मामला मुख्यमंत्री भगवंत मान के पास पहुंचा था, जिसके बाद मुख्यमंत्री ने अनाज प्रबंधन के लिए करोड़ों रुपए के तिरपाल खरीदने की प्रक्रिया पर रोक लगा दी है और इस संबंध में जांच के आदेश भी जारी कर दिए हैं।
ऐसे हुआ खुलासा
मालवा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी (आप) के एक नेता ने मुख्यमंत्री कार्यालय को शिकायत भेजी थी कि खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की ओर से तिरपाल खरीद के लिए जारी किए गए टेंडर में तिरपाल की जिस कीमत को मंजूरी दी गई है, वह बाजार मूल्य से दोगुना से भी अधिक है।
शिकायत में यह भी बताया गया था कि इस साल तिरपाल खरीद का टेंडर 850 रुपये प्रति तिरपाल की दर से मंजूर हुआ है, जबकि पिछले साल इसी तिरपाल का दाम 700 रुपये दिया गया था। विभाग की तरफ से इस बार 107 करोड़ रुपये में तिरपाल खरीदने का टेंडर अलॉट कर दिया। यह भी आरोप लगाया गया कि जिन लोगों ने तिरपाल की आपूर्ति के लिए टेंडर भरा था, उन्होंने हिमाचल प्रदेश के एक तिरपाल निर्माता के साथ मिलकर एक कार्टेल बनाया और तिरपाल की आपूर्ति का पूरा ठेका हासिल कर लिया।