पंजाब भर में आज एन.आई.ए. ने की कई शहरों में छापेमारी
चंडीगढ़, 1 अगस्त (विश्ववार्ता) राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने आज पंजाब के कई शहरों में छापेमारी की है। वही पता चला है कि पटियाला में भी एन.आई.ए. की टीम ने खालसा एड मुख्य कार्यालय पर छापा मारा और कई घंटों तक जांच की। इस बीच एन.आई.ए. की टीम ने खालसा एड पंजाब यूनिट के नेता अमरप्रीत सिंह के घर पर भी छापेमारी की और उनसे कई घंटों तक पूछताछ की है।
खालसा एड के वालंटियर हरप्रीत सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि एन.आई.ए. की टीम सुबह 5 बजे पटियाला पहुंची। टीम पहले घर और बाद में दफ्तर पहुंची। जिसके बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एन.आई.ए) ने कई घंटों तक जांच की गई।