पंजाब पुलिस द्वारा करतारपुर से 55 किलो अफ़ीम बरामद ; एक गिरफ्तार
चंडीगढ़ /जालंधर, 9 नवंबरःनशों के विरुद्ध चल रही मुहिम में और तेज़ी लाते हुये पंजाब पुलिस ने मंगलवार को जालंधर के करतारपुर के नज़दीक विशेष चैकिंग के दौरान 55 किलो अफ़ीम बरामद की और एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार किये तस्कर की पहचान युद्धवीर सिंह उर्फ योद्धा निवासी गाँव देवीदासपुर, जंडियाला गुरू, अमृतसर के तौर पर हुई है। भगौड़ा हुआ युद्धवीर एनडीपीएस के विभिन्न मामलों में वांछित था। पुलिस ने दोषी से रजिस्ट्रेशन नंबर यूपी 14 ईयू 8399 वाली एक टोयोटा अर्बन क्रूजर कार भी बरामद की है।
डीजीपी पंजाब इकबाल प्रीत सिंह सहोता ने जानकारी देते हुए बताया कि नशों के विरुद्ध चलाई जा रही विशेष मुहिम के अंतर्गत जालंधर ग्रामीण पुलिस के सी.आई.ए. विंग की तरफ से करतारपुर-किशनपुरा रोड़ पर नाका लगाया था।
उन्होंने बताया कि चैकिंग के दौरान पुलिस टीम ने युद्धवीर की तरफ से चलाई जा रही अर्बन क्रूजर कार को रोका और 55 किलो अफ़ीम बरामद की। हालाँकि, युद्धवीर का साथी पलविन्दर सिंह उर्फ सन्नी निवासी अमृतसर मौके से फ़रार होने में कामयाब हो गया।
डीजीपी ने बताया कि आरम्भिक जाँच के दौरान युद्धवीर ने खुलासा किया कि उसे यह खेप पेशेवर नशा तस्कर नवप्रीत सिंह उर्फ नव निवासी गाँव वजीर भुल्लर(ब्यास), मौजूदा समय के दौरान विदेश में रह रहे, के द्वारा प्राप्त हुई। युद्धवीर ने कबूला कि नव विदेश में बैठ कर अपने साथियों के द्वारा पंजाब में अफ़ीम और हेरोइन की बड़े स्तर पर सप्लाई करता है। ज़िक्रयोग्य है कि नव पर ऐनडीपीऐस एक्ट के अंतर्गत अलग-अलग अपराधिक मामले दर्ज हैं और वह फिलौर के चिंटू कत्ल केस में भी वांछित है। हाल ही में दिल्ली पुलिस के स्पैशल सैल के द्वारा बरामद की गई 300 किलो हेरोइन की खेप में नव का नाम भी सामने आया था।
एस.एस.पी. जालंधर (ग्रामीण) सतीन्द्र सिंह ने बताया कि इस मामले की जांच जारी है और जल्द ही और बरामदगी व गिरफ्तारियां होने की आशा है।
गौरतलब है कि इस सम्बन्धी एफ.आई.आर नं. 176 तारीख़ 9 नवंबर, 2021 को थाना करतारपुर में एन.डी.पी.एस एक्ट की धारा 18सी /61 /85 के अंतर्गत दर्ज किया गया है।