पंजाब दौरे के दौरान केजरीवाल ने मुख्यमंत्री चन्नी पर हमला बोला
-‘नकली केजरीवाल’ से बचकर रहे पंजाब के लोग- अरविंद केजरीवाल
-चन्नी पर तंज कसते हुए केजरीवाल ने कहा, ‘नकली केजरीवाल’ सिर्फ घोषणा करता है, लेकिन करता कुछ भी नहीं
-मुख्यमंत्री चन्नी के दाएं-बाएं माफिया बैठता है- केजरीवाल
-केजरीवाल की हर बात की नकल करता है मुख्यमंत्री चन्नी- ‘आप’ सुप्रीमो
मोगा 22 नवंबर ; आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय कन्वीनर एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने पंजाब दौरे के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पर तीखा हमला करते हुए चन्नी को ‘नकली केजरीवाल’ करार दिया।
मोगा में महिलाओं को समर्पित तीसरी गारंटी कार्यक्रम में बोलते हुए अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के लोगों को सचेत किया कि वह आम आदमी पार्टी होने का ढोंग कर रहे मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी से बचकर रहें।
केजरीवाल ने व्यंग के अंदाज में कहा कि एक बहुत जरूरी बात यह है कि आजकल पंजाब के अंदर एक ‘नकली केजरीवाल’ घूम रहा है। पंजाब के लोगों के साथ जो वादा मैं (असली केजरीवाल) करता हूं, दो दिन बाद ‘नकली केजरीवाल’ भी वही बात दोहरा देता है, क्योंकि असली असली होता है और नकली हमेशा नकली ही रहता है। इसलिए यह ‘नकली केजरीवाल’ सिर्फ घोषणा करता है, लेकिन असलियत में करता कुछ भी नहीं। इसलिए इस ‘नकली केजरीवाल’ (चरणजीत सिंह चन्नी) से पंजाब के लोग बचकर रहें। काम सिर्फ असली केजरीवाल ही करेगा।
मुख्यमंत्री चन्नी द्वारा की जा रही नकलों का हवाला देते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं पंजाब आया और मुफ्त बिजली की गारंटी दी। दो दिन बाद ‘नकली केजरीवाल’ ने गप मार दी कि पंजाब में उसने (चन्नी सरकार) ने 400 यूनिट बिजली मुफ्त कर दी, लेकिन हकीकत यह है कि पंजाब का एक भी आदमी बताए कि उसका बिजली का बिल जीरो आया हो। आज भी आम घरों के बिजली बिल 4-5 हजार रुपये आ रहे हैं लेकिन ‘नकली केजरीवाल’ झूठ बोलकर लोगों का मजाक उड़ा रहा है। केजरीवाल ने दावा किया है कि बिजली बिल जीरो करने सिर्फ असली केजरीवाल (अरविंद केजरीवाल) को ही आते हैं।
मोहल्ला क्लीनिक का हवाला देते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि स्वास्थ्य संबंधी दूसरी गारंटी में मैंनें पंजाब में 16 हजार मोहल्ला क्लीनिक बनाने का वादा किया था। ‘नकली केजरीवाल’ ने कहा कि वह (चन्नी) भी मोहल्ला क्लीनिक बनाएंगे। लेकिन दो महीने हो गए एक भी मोहल्ला क्लीनिक नहीं बनाया। जबकि एक मोहल्ला क्लीनिक बनाने में सिर्फ 10 दिन और 20 लाख रुपये लगते हैं, दिखावे के लिए कम से कम एक ही बना देते। असल में बना इसलिए नहीं सका क्योंकि वह ‘नकली केजरीवाल’ है। केजरीवाल ने मुख्यमंत्री चन्नी की एक और नकल के संबंध में बताया आज शाम को उनका (केजरीवाल) का लुधियाना के ऑटो रिक्शा वालों के साथ संवाद है। इस संबंध में ‘नकली केजरीवाल’ को पता लग गया, क्योंकि बैठक 10 दिन पहले तय हो गई थी। ‘नकली केजरीवाल’ आज (सोमवार) सुबह ही ऑटो रिक्शा वालों के दफ्तर पहुंच गया। फिर भी मैं समझता हूं कि डर अच्छा है। असली केजरीलवाल के डर से ही सही कोई काम तो करो, लेकिन क्योंकि नकली है इसलिए कर नहीं सकता।
केजरीवाल ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी दिल्ली सरकार की नकल करते हुए महिलाओं के लिए मुफ्त बस सफर की घोषणा की थी लेकिन यह इस कारण अधूरी घोषणा होकर सिमट गई कि कैप्टन ने सिर्फ सरकारी बसों में ही महिलाओं का सफर मुफ्त किया है।
केजरीवाल ने कहा कि महिलाओं को 1000 रुपये महीना, मुफ्त बिजली और स्वास्थ्य सेवाओं जैसे ‘आप’ की घोषणाओं के लिए पैसा कहां से आएगा? यह सवाल विरोधी करेंगे। अरविंद केजरीवाल के मुताबिक आज चन्नी के एक ओर रेत माफिया और दूसरी ओर ट्रांसपोर्ट माफिया बैठता है। फिर खजाना कैसे भर सकता है। ‘आप’ की सरकार बनने पर सभी माफिया, भ्रष्टाचार और चोर मोरियां पूरी तरह बंद कर दी जाएंगी। फिर पंजाब को पैसे की कोई कमी नहीं रहेगी।
केजरीवाल ने पंजाब की जनता से अपील की है कि वह अब तक सभी सियासी रिवायती पार्टियों को बार-बार मौके देकर नतीजे भुगत चुके हैं, इसलिए अब एक मौका आम आदमी पार्टी को भी जरूर देकर देखें।