चंडीगढ़, 29 मई (विश्ववार्ता) पंजाब सरकार मे स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह आज जमीन-जायदाद को लेकर मारपीट के मामले में रूपनगर कोर्ट में पेश हुए। वही अदालत ने बहस के लिए 7 जुलाई की तारीख तय की है। आज कोर्ट में डॉ. बलबीर सिंह, उनकी पत्नी और बेटा एडिशनल सैशन जज की अदालत में हाजिऱ हुए लेकिन वकीलों की हड़ताल और न्यायाधीशों के अवकाश पर होने के कारण बहस की अगली तारीख 7 जुलाई निर्धारित की गई है।