पंजाब के राज्यपाल एवं प्रशासक, चंडीगढ़, बनवारीलाल पुरोहित द्वारा चंडीगढ़ में आयोजित “हुनर हाट” का उद्घाटन
चंडीगढ़, 26 मार्च ( विश्व वार्ता)देश के 31 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 720 से अधिक दस्तकारों, शिल्पकारों, कारीगरों के 39वें “हुनर हाट” का उद्घाटन आज पंजाब के माननीय राज्यपाल एवं प्रशासक, चंडीगढ़, श्री बनवारीलाल पुरोहित ने परेड ग्राउंड, चंडीगढ़ में किया।
इस अवसर अपने सम्बोधन में श्री पुरोहित ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी ने ग्रामोद्योग और कुटीर उद्योगों को बढ़ावा देने का आह्वाहन किया था। हमारे देश में कुशल कारीगरों, दस्तकारों की कोई कमीं नहीं है। “हुनर हाट” से इन कारीगरों, दस्तकारों को अपार आर्थिक अवसर प्राप्त हुए हैं।
पुरोहित ने कहा कि “हुनर हाट” के माध्यम से इन कारीगरों को एक बहुत बड़ा मंच मिला है। “हुनर हाट”, भारतीय कारीगरों की प्रतिभा को “स्थानीय से वैश्विक” स्तर पर ले जाने का व्यापक प्रयास है। यह प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के स्वदेशी के संकल्प को मजबूत कर रहा है।
पुरोहित ने कहा कि “हुनर हाट” से देश की विलुप्त हो रही कला-संस्कृति को नई पहचान मिली है। स्वदेशी उत्पादनों के निर्यात की अपार सम्भावनाएं हैं और इस दिशा में “हुनर हाट” महत्वपूर्ण एवं सराहनीय प्रयास है।
पुरोहित ने “हुनर हाट” के विभिन्न स्टाल का भ्रमण भी किया और देश भर से आये दस्तकारों, शिल्पकारों की हौसलाअफजाई की। इस अवसर पर चंडीगढ़ की महापौर श्रीमती सरबजीत कौर; एडिशनल सॉलिसिटर जनरल ऑफ़ इंडिया सत्यपाल जैन; अरुण सूद एवं अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
इस अवसर पर केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री एवं उपनेता, राज्यसभा, श्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि “हुनर हाट”, “अनेकता में एकता” एवं “सर्वधर्म समभाव” का बेहतरीन उदाहरण है। दस्तकारों, शिल्पकारों, कारीगरों का “हुनर ही धर्म है”, “कौशल ही कर्म है” और “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” की हकीकत का आईना है “हुनर हाट”।
नकवी ने कहा कि “हुनर हाट”, “कौशल की कद्र”, “हुनर को हौसला” और “मेहनत को मौका-मार्किट” देने का मजबूत अभियान साबित हुआ है। पिछले 7 वर्षों में “हुनर हाट” के माध्यम से 8 लाख 50 हजार से ज्यादा दस्तकारों, शिल्पकारों, कारीगरों को रोजगार और रोजगार के अवसर उपलब्ध हुए हैं। इनमें 50 प्रतिशत से अधिक महिला कारीगर शामिल हैं। यह “हुनर हाट” के सफल सफर का सुबूत है।
नकवी ने कहा कि “हुनर हाट”, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के “वोकल फॉर लोकल”, “आत्मनिर्भर भारत” और “स्वदेशी से स्वावलम्बन” के संकल्प का प्रभावी प्रकल्प है। श्री नकवी ने कहा कि परेड ग्राउंड, सेक्टर-17, चंडीगढ़ में “हुनर हाट” का आयोजन 25 मार्च से 3 अप्रैल 2022 तक किया जा रहा है।
नकवी ने कहा कि “बावर्चीखाना” सेक्शन में यहाँ आने वाले लोग, देश के विभिन्न क्षेत्रों के परंपरागत व्यंजनों का स्वाद ले सकेंगें। इसके अलावा, “मेरा गांव, मेरा देश”, “विश्वकर्मा वाटिका”, प्रतिदिन होने वाले सर्कस, “महाभारत” का मंचन, प्रसिद्द कलाकारों के गीत-संगीत के कार्यक्रम, सेल्फी पॉइंट्स आदि “हुनर हाट” का प्रमुख आकर्षण हैं।
नकवी ने कहा कि 40वां “हुनर हाट” पुणे में आयोजित किया जायेगा। इसके अलावा आने वाले दिनों में “हुनर हाट” का आयोजन अहमदाबाद, भोपाल, पटना, मुंबई, जम्मू, चेन्नई, आगरा, प्रयागराज, गोवा, जयपुर, बेंगलुरु, कोटा, सिक्किम, श्रीनगर, लेह, शिलांग, रांची, अगरतला एवं अन्य स्थानों पर भी होगा।