पंजाब के मोहाली जिले से बडी खबर
गैंगस्टर रिंदा-खत्री के गुर्गे की हिरासत मे भागने की नाकाम कोशिश, पुलिस ने फिर दबोचा
चंडीगढ, 13 दिसंबर (विश्ववार्ता) बडी खबर पंजाब के मोहाली जिले से आ रही है जहां गैंगस्टर रिंदा-खत्री के गुर्गे तरनजीत सिंह उर्फ जस्सा हैपोवालिया को पुलिस द्वारा कपूरथला से प्रोडक्शन वारंट पर लाई थी। सूत्रो से पता चला है कि गैंगस्टर रिंदा-खत्री के गुर्गे तरनजीत सिंह उर्फ जस्सा हैपोवालिया ने पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश की। पुलिस ने उस पर फायरिंग कर दी जिसमें से दो गोलियां हैपोवालिया के पैर में लगी। उसे जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जस्सा हैपोवालिया गैंगस्टर हरविंदर रिंदा और सोनू खत्री का करीबी है। वह पंजाब में कई मामलों में वांछित है। ज