पंजाब के इस जिले मे युवती से दुष्कर्म का मामला आया सामने, केस दर्ज
चंडीगढ, 20 फरवरी (विश्ववार्ता) पंजाब के जालंधर जिले मे एक युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है बताया जा रहा है कि शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है, घटना के बाद दुष्कर्म पीडि़त युवती ने थाना नई बारादरी में शिकायत दर्ज करवाई है, जिसमें उसने आरोप लगाते हुए बताया कि ललित कुमार सहोता निवासी गणेश नगर से पुरानी जान-पहचान थी और इसके चलते उसने बस स्टैंड नजदीक मिलने को बुलाया और शादी का झांसा देकर उससे जबरदस्ती दुष्कर्म किया। जिसके बाद पीडि़ता ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है। वहीं लडक़ी के बयानों के आधार पर पुलिस ने युवक के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कर लिया है।