पंजाब के इस जिले में पुलिस व लुटेरों के बीच बडी मुठभेड़, एक को पुलिस ने दबोचा
चंडीगढ, 12 दिसंबर (विश्ववार्ता)पंजाब मे दिन प्रतिदिन लुटेरो व गैंगस्टरो के खिलाफ पुलिस का बडा एक्शन जारी है इसी बीच बठिंडा जिले के तलवंडी रामा रोड पर पेट्रोल पंप लूटकर भाग रहे लुटेरों के साथ पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक के पांव में गोली लगी, जबकि दूसरे को गिरफ्तार कर लिया गया। गोली लगने से घायल हुए आरोपी की पहचान राजविंदर सिंह के तौर पर हुई है जबकि दूसरे आरोपी इकबाल सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पुलिस इस घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश में भी छापामारी कर रही है। इस दौरान उक्त युवकों ने पंप के कर्मचारियों को धमकाया और उनसे करीब 80 हजार रुपए की नकदी लूट ली। घटना को अंजाम देने के बाद लुटेरे मौके से फरार हो गए। इसके बाद पंप पर मौजूद कर्मचारियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।