नौदीप कौर की रिहाई के लिए मनीषा गुलाटी द्वारा अमित शाह के साथ मुलाकात
एन.आर.आई. दूल्हों की ठगी से देश की लड़कियों को बचाने के लिए नया कानून बनाने की भी की माँग
चंडीगढ़/नई दिल्ली, 14 फरवरी:पंजाब राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन श्रीमती मनीषा गुलाटी ने करनाल जेल में बंद पंजाब राज्य की श्रमिक कार्यकर्ता नौदीप कौर की रिहाई के लिए भारत के गृह मंत्री अमित शाह के साथ मुलाकात की।
इस मुलाकात सम्बन्धी जानकारी देते हुए श्रीमती गुलाटी ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री को नौदीप कौर के मामले से पूरी तरह अवगत करवाया और विनती की गई कि नौदीप कौर के संवैधानिक हकों की रक्षा को सुनिश्चित बनाया जाए।
इस मौके पर उन्होंने भारतीय मूल के विदेशी दूल्हों द्वारा देश की लड़कियों के साथ विवाह के नाम पर मारी जा रही ठगी पर नकेल कसने के लिए नया कानून बनाने की भी विनती की।
अमित शाह ने जल्द इन मामलों में कार्यवाही करने का भरोसा दिया।