नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट का रिजल्ट हुआ जारी
चंडीगढ़, 15 जुलाई (विश्ववार्ता) नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट UG 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया है. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने रिजल्ट जारी होने की घोषणा की है। उम्मीदवार जो भी इस परीक्षा के लिए शामिल हुए हैं, वे CUET UG की आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. CUET UG 2023 21 मई को शुरू हुई और 23 जून को समाप्त हुई. परीक्षाएं मूल रूप से 31 मई को समाप्त होने वाली थीं, लेकिन 23 जून तक चलीं।