नरेंद्र मोदी कैप्टन अमरिंदर सिंह को चौथी पार्टी के साथ मैदान में उतारकर `आप’ की सरकार बनने से रोकने का कर रहे हैं प्रयास: राघव चड्ढा
-भाजपा, अकाली दल बादल और कांग्रेस समेत कैप्टन की पार्टी का रिमोट कंट्रोल नरेंद्र मोदी के हाथ
-2017 में `आप’ की सरकार को रोकने के लिए भाजपा और अकाली दल बादल ने कार्यकर्ताओं की वोट कांग्रेस को डलवाई
-पंजाब के लोगों की इच्छा कि पंजाब को खुशहाल बनाने के लिए आम आदमी पार्टी को वोट डालकर सरकार बनाने का फैसला नहीं बदल सकती चारों पार्टियां
चंडीगढ़ 20 अक्तूबर :पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा कांग्रेस पार्टी से अलग होकर अपनी नई पार्टी बनाने की घोषणा के संबंध में आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय नेता एवं पंजाब मामलों के सह-प्रभारी विधायक राघव चड्ढा ने टिप्पणी करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर संभव प्रयास कर रहे हैं कि आम आदमी पार्टी की पंजाब में सरकार न बने। उन्होंने कहा कि जब तीनों पार्टियां- भारतीय जनता पार्टी, अकाली दल बादल और कांग्रेस मिलकर आम आदमी पार्टी को पंजाब में सरकार बनाने से रोकने में विफल हो रही हैं, तब प्रधानमंत्री ने अपने प्यारे एवं चहेते कैप्टन अमरिंदर सिंह को मैदान में उतारा कि चौथी पार्टी बनाकर `आप’ की सरकार बनने से रोका जाए।
पार्टी मुख्यालय से बुधवार को जारी बयान में दिल्ली के विधायक राघव चड्ढा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी तीन पार्टियों भाजपा, अकाली दल बादल और कांग्रेस को आगामी पंजाब चुनाव में आम आदमी पार्टी की सरकार न बनने देने के मकसद से मैदान में उतारा था, क्योंकि इन पार्टियों का रिमोट कंट्रोल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास है।
राघव चड्ढा ने कहा जब यह तीनों पार्टियां भाजपा, अकाली दल बादल और कांग्रेस पिछले पांच-छह महीनों से मेहनत करके थक गई और इन्होंने अपने घुटने टेक दिए ,तब प्रधानमंत्री मोदी को समझ आया कि ये पार्टियां मिलकर भी 2022 के चुनाव में आम आदमी पार्टी को पंजाब में सरकार बनाने से रोक नहीं सकती। इस कारण मोदी ने कैप्टन अमरिंदर सिंह को चौथी पार्टी बनाने की थपकी दे दी है और इन चारों पार्टियों का केवल एक ही एक एजेंडा है कि पंजाब में `आप’ की सरकार न बनने दी जाए।
`आप’ नेता ने पंजाब के बाशिंदों से अपील करते हुए कहा कि आपको याद होगा 2017 में भी `आप’ की सरकार बनने से रोकने के लिए भाजपा और अकाली दल बादल ने अपने कार्यकर्ताओं की सभी वोट कांग्रेस पार्टी को डलवाई थी। यह बात अकाली दल के वरिष्ठ नेता नरेश गुजराल और कांग्रेसी नेताओं ने भी कई बार कही है। उन्होंने कहा कि आज भी ऐसा करने का प्रयास किया जा रहा है। जब तीन पार्टियां मिलकर पंजाब में `आप’ की सरकार बनने से नहीं रोक सकी तो चौथी पार्टी बनाकर रोकने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। लेकिन पंजाब के लोगों की इच्छा खुशहाल पंजाब बनाने की है।
राघव चड्ढा ने कहा कि `यह चारों पार्टियां मिलकर भी पंजाब के लोगों की इच्छा “खुशहाल पंजाब के लिए आम आदमी पार्टी को वोट डालकर सरकार बनाने का फैसला नहीं बदल सकती।”