देश मे बेटी ने दिया बाप को नया जीवन दान, सबसे कम उम्र की बनी अंगदाता
कोर्ट ने बदले नियम
चंडीगढ, 20 फरवरी (विश्ववार्ता) बेटियां कही भी बेटो सेे कम नही है यह साबित कर दिया केरल की 17 वर्षीय लडक़ी ने अपने पिता को लीवर का एक हिस्सा डोनेट करने के साथ ही देश की सबसे कम उम्र की अंग दाता बन गई। 12वीं कक्षा की छात्रा देवानंद ने इसके लिए बकायदा केरल उच्च न्यायालय से छूट की मांग की थी क्योंकि देश का कानून नाबालिगों को अंग दान करने की अनुमति नहीं देता है. अदालत की मंजूरी मिलने के बाद, देवानंद ने 9 फरवरी को अपने बीमार पिता को बचाने के लिए अपने लीवर का एक हिस्सा दान किया। 48 साल के प्रतीश त्रिशूर में एक कैफे चलाते हैं. देवानंद ने अपने आहार में भारी बदलाव किए और नियमित व्यायाम के साथ एक स्थानीय जिम भी ज्वाइन कर लिया ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि उनका लिवर दान के लिए सबसे अच्छी स्थिति में रहे. सर्जरी अलुवा के राजागिरी अस्पताल में की गई. देवानंद के वीरतापूर्ण प्रयासों की सराहना करते हुए, अस्पताल ने इस सर्जरी के खर्चों को माफ कर दिया।