विश्ववार्ता की पूरी टीम आप से निवेदन करती है ज्यादा जरूरी हो तब ही घर से बाहर निकले और कोविड-19 के नियमों का पालन करे।
चंडीगढ, (विश्ववार्ता): भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। अक्तूबर के पहले दिन कोरोना के नए केस डराने लगे हैं। बीते 24 घंटे में 26,727 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं, 28,246 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई है। इस दौरान 277 लोगों की मौत हो गई। इससे पहले सितंबर के आखिरी हफ्ते में संक्रमण के नए मामले 20,000 से कम हो गए थे। केरल में कोरोना के दैनिक मामले फिर से बढऩे लगे हैं। राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले कम होने के नाम नहीं ले रहे हैं।