*** विश्ववार्ता की पूरी टीम आपसे विन्रम निवेदन करती है कि अगर देश मे कोरोना से जंग को जीतना है तो प्लीज घर से बाहर मत निकलिये, लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते रहिये तभी हम कोरोना को हरा सकते है।***
1 हजार 391 की कोरोना से मौत
11 हजार 775 लोगो ने कोरोना से जीती जंग
दिल्ली, 4 मई (विश्ववार्ता): देश में कोरोनावायरस संक्रमण लगातार बढता जा रहा है, संक्रमितों का आंकडा बढकर 42,505 हो गया है। जबकि मरने वालो की संख्या बढकर 1 हजार 391 पर पहुंच गई है। वही कोरोना को हराकर घर वापिसी करने वालो की संख्या बढकर 11 हजार 775 हो गई है।