दिल्ली, 8 जुलाई (विश्ववार्ता): देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा साढ़े सात लाख के करी पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी अपडेट के मुताबिक, देश में कुल मरीजों का आंकड़ा 7 लाख 42 हजार 417 है, जिसमें 20 हजार 642 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में 22 हजार 752 नए मामले सामने आए हैं और 482 लोगों की मौत हो चुकी है।
कोरोना से अब तक 4 लाख 56 हजार 831 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि एक्टिव केस की संख्या 2 लाख 64 हजार 944 है. आईसीएमआर के आंकड़ों के मुताबिक, देश में 7 जुलाई तक एक करोड़ 4 लाख 73 हजार 771 सैंपल का टेस्ट किया जा चुका है. कल यानी 7 जुलाई को रिकॉर्ड 2 लाख 62 हजार 679 टेस्ट किए गए हैं.