ईंधन की बढ़ती कीमतों का करेंगे विरोध
सद्भावना मिशन शुरू करने का भी एलान
देशभर में आज ईंधन की बढ़ती कीमत के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसान देशभर में प्रदर्शन करेंगे। यह प्रदर्शन सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक दो घंटे तक किया जाएगा। किसान अपने स्कूटर, बाइक, ट्रैक्टर, कार, बस, ट्रक व खाली गैस सिलिंडर के साथ विरोध के लिए सार्वजनिक स्थानों पर पहुंचेंगे। संयुक्त किसान मोर्चा ने अपील करते हुए कहा है कि इस प्रदर्शन के दौरान सड़कों को जाम न किया जाए, बल्कि सड़क के एक तरफ शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया जाए