15 की मौत 400 से ज्यादा लापता
दिल्ली 24 मार्च (विश्ववार्ता) बांग्लादेश में देर रात दुनिया की सबसे बड़ी रोहिंग्या मुसलमानों की बस्ती में अचानक आग लग जाने से हजारों अस्थायी घर जलकर खाक हो गए। कॉक्स बाजार इलाके में बने बालूखाली शिविर में यह आग लगी, जो कुछ ही देर में काफी बड़े इलाके में फैल गई। स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक, घटना में अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 400 से ज्यादा लोग लापता हैं।