*‘दिल्ली बाजार’ पोर्टल पर दुनिया खरीद सकेगी दिल्ली की हर दुकान का सामान: अरविंद केजरीवाल*
*-केजरीवाल सरकार का जनता और व्यापारियों को तोहफा: सरकारी पोर्टल पर होगा विश्व स्तरीय कारोबार*
*-अगस्त माह में शुरू होगा पोर्टल, दिल्ली की जीडीपी, आर्थिक गतिविधियां, रोजगार और टैक्स रेवेन्यू तेजी से बढ़ेगा*
*-देश और दूसरे राज्यों को दिल्ली सरकार ने दिखाई नई राह*
नई दिल्ली, 03 नवंबर, 2021 ; केजरीवाल सरकार दिल्ली के चहुंमुखी विकास के मद्देनजर दुनिया का पहला ऐसा वेब पोर्टल तैयार कर रही है, जहां दिल्ली का हर छोटा-बड़ा कारोबारी अपना प्रोडक्ट दर्शा (डिस्प्ले) कर सकेगा और वह प्रोडक्ट दिल्ली व देश ही नहीं, बल्कि विश्व भर में बिक सकेगा। इस संबंध में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि हम ‘दिल्ली बाजार’ नामक पोर्टल बना रहे हैं, जहां दिल्ली की संपूर्ण आर्थिक गतिविधियां और सेवाएं एक पोर्टल पर पूरी दुनिया के सामने होंगी। हर कोई घर बैठे अपने कंप्यूटर या मोबाइल फोन से किसी भी दुकान को खंगाल वहां से सामान खरीद सकेगा।
पोर्टल पर विभिन्न प्रकार के सामान की वर्चुअल प्रदर्शनी (एग्जीबिशन) लगाकर प्रोडक्ट को दुनिया भर में ले जाया जा सकेगा। स्टार्टअप को भी अपने सामान को पोर्टल पर बेचने का बड़ा अवसर मिलेगा। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ‘दिल्ली बाजार’ पोर्टल अगस्त 2022 तक बनकर तैयार हो सकता है। इससे दिल्ली की जीडीपी, आर्थिक गतिविधियां, रोजगार, टैक्स रेवेन्यू बढऩे सहित दिल्ली का विकास तेजी से होगा।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को डिजीटल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली समेत देशवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए बताया कि हम दिल्ली के कारोबारियों, उद्योपतियों, व्यापारियों का कारोबार बढ़ाने के लिए तैयार किए जा रहे ‘दिल्ली बाजार’ नामक पोर्टल पर दिल्ली के उद्योगपति, छोटी-बड़ी दुकान, प्रत्येक सेवा प्रदाता और पेशेवर को स्थान मिलेगा। कोई भी दुकानदार अपनी दुकान के हर प्रोडक्ट को ‘दिल्ली बाजार’ वेबसाइट पर दर्शा सकेगा।
पोर्टल पर वर्चुअल बाजार:
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि पोर्टल पर वर्चुअल बाजार तैयार किए जा रहे हैं, जैसे- दिल्ली की खान मार्केट की हूबहू खान मार्केट पोर्टल पर भी होगी। मतलब, पोर्टल के माध्यम से खान मार्केट को वास्तव में घूम सकते हैं। दिल्ली की लाजपत नगर मार्केट की तरह पोर्टल पर भी लाजपत नगर मार्केट होगी। इसी प्रकार सरोजनी नगर, हौजखास मार्केट समेत डीडीए की छोटी-छोटी कॉलोनियों के अंदर की मार्केट भी पोर्टल पर होंगी। पोर्टल के जरिए आप मार्केट की किसी भी दुकान से खरीदारी कर सकते हैं। पोर्टल पर प्रोडक्ट विशेष को बेचने वाली सभी दुकानें प्रदर्शित हो जाएंगी और कोई भी उस प्रोडक्ट को तलाश सकेगा।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पोर्टल तैयार होने पर दिल्ली के हर व्यापारी और उद्योगपति का सामान, हर पेशेवर व कारोबारी की सेवाएं ग्लोबल स्तर पर देखी जा सकेंगी। पूरी दुनिया इस पोर्टल पर आकर खरीददारी कर सकेगी। देश समेत विदेश से भी कोई अपने पसंदीदा सामान को ऑर्डर कर मंगवा सकेगा।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली बाजार पोर्टल के कई स्थानीय फायदे होंगे। जैसे- शालीमार बाग निवासी कोई व्यक्ति समीपवर्ती दो-तीन किलोमीटर के अंतर्गत क्षेत्र की मार्केटों में कौन-कौन सी दुकान हैं और उनमें क्या-क्या प्रोडक्ट हैं, को आसानी से तलाश सकेगा। पोर्टल पर हर प्रोडक्ट को टाइप कर खरीदा जा सकेगा। इसी तरह दिल्ली के स्टार्टअप, कोई नया काम शुरू कर रहे हैं, तो अपने सामान को पोर्टल पर जाकर बेच सकेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे दिल्ली की जीडीपी काफी तेजी से बढ़ेगी, आर्थिक गतिविधियां तेज होने सहित रोजगार बढऩे सहित टैक्स का रेवेन्यू तेजी से बढ़ेगा।