दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदियो से शराब घोटाले मामले को लेकर आज सीबीआई करेगी पूछताछ
चंडीगढ, 19 फरवरी (विश्ववार्ता): दिल्ली में शराब नीति घोटाले में केन्द्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने उपमुख्यमंत्री सीएम मनीष सिसोदिया को नोटिस भेजकर आज यानि पूछताछ के लिए अपने मुख्यालय में तलब किया है. वहीं, सिसोदिया ने कहा कि तलाशी के दौरान उनके खिलाफ कुछ नहीं मिला था और वह जांच में सहयोग करते रहेंगे।
इसे लेकर मनीष सिसोदिया ने भी ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, ‘सीबीआई ने आज फिर बुलाया है। मेरे खिलाफ इन्होंने सीबीआई, ईडी की पूरी ताकत लगा रखी है, घर पर रेड, बैंक लॉकर तलाशी, कहीं मेरे खिलाफ कुछ नहीं मिला। मैंने दिल्ली के बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा का इंतजाम किया है। ये उसे रोकना चाहते हैं। मैंने जांच में हमेशा सहयोग किया है और करूंगा।