दर्दनाक हादसा: 3 मंजिला ईमारत गिरी, 3 की मौत
अमृतसर, 29 अगस्त (विश्ववार्ता): पंजाब के अमृतसर शहर में 3 मंजिला एक इमारत की छत गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई, वहीं चार गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना महानगर के गुरु नानक पुरा इलाके की है।
बताया जाता है कि अचानक मौसम बदला और इसके बाद भारी बारिश हुई। बारिश का दौर रात में भी जारी रहा और इसी बीच एक मकान की छत सोए परिवार पर ढह गई। आसपास के लोगों ने मलबे से निकालकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया, वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच शुरू कर दी।