तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा आज संसद की आचार समिति के सामने होंगी पेश
चंडीगढ़, 2 नवंबर (विश्ववार्ता) तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा आज कथित धन लेकर सवाल पूछने के सिलसिले में लोकसभा आचार समिति के सामने पेश होंगी। सूत्रों ने बताया है कि आचार समिति को तीन केन्द्रीय मंत्रियों तथा अन्य प्रपत्रों और साक्ष्यों से प्राप्त जानकारी पर महुआ मोइत्रा से पूछताछ की जाएगी। संसदीय दल ने तीन मंत्रियों से इस सिलसिले में जानकारी मांगी है।
महुआ मोइत्रा ने आरोपों का खण्डन किया है लेकिन उन्होंने एक व्यापारी दर्शन हीरानन्दानी के साथ संसदीय लॉगइन साझा करना स्वीकार किया है। पिछले महीने आचार समिति ने कथित आरोपी महुआ मोइत्रा द्वारा संसद में प्रश्न पूछने के लिए राशि लेने के सिलसिले में सर्वोच्च न्यायालय के वकील जय अनन्त देहादराई से आचार समिति क्रॉस जांच करेगी।
दरअसल, भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने लोकसभा अध्यक्ष को 15 अक्टूबर को लिखे एक पत्र में महुआ मोइत्रा पर अडाणी समूह और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को निशाना बनाने के लिए उद्योगपति दर्शन हीरानंदानी के कहने पर लोकसभा में सवाल पूछने के लिए रिश्वत लेने और लाभ पहुंचाने का आरोप लगाया है. दुबे ने कहा है कि किसी के साथ लॉगिन विवरण साझा करना पोर्टल का प्रबंधन करने वाली सरकारी संस्था (एनआईसी) के साथ समझौते का उल्लंघन है और यह सुरक्षा के लिए खतरा है।