तरुण चुघ के बेटे की शादी की सादगी व माननीय की उपस्थिति सभी ओर चर्चा का विषय बनी
तरुण चुघ के बेटे की शादी गुरुद्वारा नाभा साहिब में सादगी से आनंद कारज द्वारा सम्पन्न हुई
चंडीगढ़ 16 अक्टूबर :राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की पृष्ठभूमि के परिवार, पंजाब के वरिष्ठ नेता व भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ के अधिवक्ता बेटे श्री वरुण चुघ का विवाह भारतीय सेना की पृष्ठभूमि के परिवार की बेटी शगुन के साथ सम्पन्न हुआ। नववधू शगुन के परिवार पुष्ठभूमि भारतीय सेना व एक किसान परिवार की है। नववधू शगुन के दादा सूबेदार सरदार प्रीतम सिंह ने अपनी सेवाए भारतीय सेना को समर्पित की थी। नववधू शगुन के चाचा सरदार सुच्चा सिंह 1962, 1965, 1971 के युद्ध में उरी सेक्टर में शोर्य पूर्ण युद्ध लड़ कर वीरगति को प्राप्त हुए थे। नववधू शगुन के पिता मशहूर लेखक व अधिवक्ता सरदार दलजीत सिंह शाही लुधियाना व पंजाब हरियाणा हाइकोर्ट में वकालत करते हैं व मॉ श्रीमती सरबजीत कौर, व चाचा कमलजीत सिंह शाही, चाची रणजोत कौर प्रिंसिपल के नाते शिक्षाजगत से जुड़े व वधु के दोनो भाई श्री साहिब सिंह व श्री दानिश सिंह विदेश में उच्चशिक्षा ले रहे है।
नववर वरुण चुघ व नववधु दोनो पेशे से प्रोफशनल अधिवक्ता है भारत सरकार के सोलीसीट जरनल श्री तुषार मेहता जी का जूनियर श्री वरुण चुघ सुप्रीमकोर्ट में प्रैक्टिस करते हैं व केंद्र सरकार की ओर से सुप्रीमकोर्ट में प्रतिनिधि भी है। दोनो का आनंद कारज सादगी के साथ जीरकपुर मोहाली में गुरुद्वारा नाभा साहिब में हुआ।
शादी समारोह में हरियाणा के महामहिम राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय, पंजाब के महामहिम राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित, मुख्यमंत्री हरियाणा श्री मनोहर लाल खट्टर, हरियाणा विधानसभा स्पीकर श्री ज्ञान चंद गुप्ता, हरियाणा मंत्रिमंडल के वरिष्ठ मंत्री, पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान श्री सुनील जाखड़, केंद्रीय मंत्री श्री सोम प्रकाश, अनुसुचित जाति आयोग के अध्यक्ष श्री विजय सांपला, उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यन्त चौटाला, कई सांसद, पंजाब भाजपा अध्यक्ष अश्वनी शर्मा, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारकों , कांग्रेस, अकाली दल, आम आदमी पार्टी के नेताओ के अतिरिक्त विभिन्न प्रदेशों के माननीय सांसद विधायक, पूर्व मंत्री, कई चेयरमैन, पंजाब, हिमाचल, हरियाणा के कई वरिष्ठ पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों का तांता नव वर वधु की आशीर्वाद देने पहुंचा। शादी की सादगी व सैंकड़ो माननीय की उपस्थिति सभी ओर चर्चा का विषय बनी हुई है।