डॉ. वेरका द्वारा गुरू नानक देव जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर लोगों को बधाई
कल करतारपुर साहिब में होंगे नतमस्तक
चंडीगढ़, 18 नवम्बरःपंजाब के सामाजिक न्याय मंत्री डॉ. राज कुमार वेरका ने श्री गुरु नानक देव जी के 552वें प्रकाश पर्व के अवसर पर लोगों को बधाई दी है। डॉ. वेरका कल करतारपुर साहिब में नतमस्तक होंगे। उन्होंने कहा कि वह बहुत ही भग्यशाली हैं जिन्हें श्री गुरू नानक देव जी से संबंधित इस पवित्र स्थान के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है। उन्होंने कहा कि लोगों की धार्मिक भावनाओं के मद्देनज़र करतारपुर साहिब के दर्शनों के लिए यह कॉरिडोर खुला रहना चाहिए।
डॉ. वेरका ने कहा कि श्री गुरु नानक देव जी ने ईश्वर के प्रति श्रद्धा और समर्पण के फलसफे और प्रसार के द्वारा मानवता को मुक्ति का मार्ग दिखाया। गुरू साहिब जी की ‘किरत करो, नाम जपो और वंड छको’ की शिक्षाएं मौजूदा पदार्थवादी समाज में भी पूरी तरह सार्थक हैं।
उन्होंने श्री गुरु नानक देव जी द्वारा सेवा और विनम्रता के दिखाए गए मार्ग पर चलने और शांतमयी और ख़ुशहाल समाज का सृजन करने का आह्वान किया। उन्होंने लोगों को यह दिवस जाति, रंग, नसल के संकीर्ण विचार से ऊपर उठकर आपसी भाईचारे, सहयोग और भावना के साथ मनाने की अपील की।