डेरा बस्सी में केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग से इलाके मे फैली दहशत
चंडीगढ़, 9 अप्रैल (विश्ववार्ता) मोहाली जिले के डेरा बस्सी में स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। फैक्ट्री में केमिकल पड़े होने के चलते आग बेहद तेज से फैली और विकराल रूप ले लिया। फैक्ट्री में जहां आग की तेज लपटें उठ रहीं थीं तो वहीं आसमान की तरफ बढ़ते काले धुएं के भयंकर गुबार ने स्थानीय लोगों को दहशत में डाल दिया।
खबर लिखे जाने तक यह जानकारी मिली है कि, आग की इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। वहीं मोहाली, जीरकपुर और डेरा बस्सी से दमकल की स्थानीय गाडिय़ां आग पर काबू पाने के लिए मौके पर पहुंची हुईं हैं। दमकल कर्मियों को आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी है। फिलहाल, इस घटना में फैक्ट्री का लाखों का नुकसान साफ तौर पर जाहिर है। हालांकि, पूरी तरह से आग बुझने के बाद ही नुकसान का सही आकलन हो पाएगा।