चंडीगढ़. (विश्ववार्ता): पंजाब मे बढते कोरोना के आक्रमण के बाद आज गुरदासपुर मे 42 कोरोना मरीजो की लिस्ट मे गैंगस्टर जगू भगवानपुरिया का नाम भी शामिल होना बताया जा रहा है। जगू को बटाला पुलिस द्वारा पोरटैक्स वारंट पर लाया गया था किसे केस के सिलसिले मे पुलिस रिमांड मे चल रहा है, सूत्रो से मिली जानकारी अनुसार 42 व्यक्तियो की कोरोना पॉजिटिव लिस्ट मे जगू का नाम भी बताया जा रहा है।