– उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने मोटरसाइकिलों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
– जींद पुलिस तंग गलियों व दुर्गम जगहों पर चंद मिनटों में पंहुचेंगी, अपराध पर लगेगा अंकुश – डिप्टी सीएम
– राष्ट्रीय व अन्तरराष्ट्रीय कम्पनियां करें हरियाणा में उद्योग स्थापित – दुष्यंत चौटाला
जींद/चंडीगढ़, 15 मार्च।प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने रविवार के दिन जींद पुलिस को होंडा कम्पनी की अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त 25 मोटरसाइकिलों की नई सौगात दी। उन्होंने स्थानीय पुलिस लाईन से सभी मोटर साइकिलों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
उप-मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पुलिस विभाग को यह मोटरसाइकिलें मिलने से आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगेगा। मोटरसाइकिलों के माध्यम से शहर व गांव की तंग गलियों एवं दुर्गम स्थलों पर आसानी से पुलिस की पंहुच बन जाएगी और अपराधियों को पकड़ने में आसानी होगी। उन्होंने कहा कि सुरक्षा के लिहाज से पुलिस विभाग और मजबूत होगी, सड़क दूर्घटना होने पर पुलिस तुरन्त मौके पर पंहुचेगी जिससे घायलों की जान बचाने में भी यह मोटरसाइकिलें काफी कारगर साबित होंगी, क्योंकि अक्सर देखने में आता है कि सड़कों पर भीड़भाड़ होने से गाडियां आसानी से मौके पर नहीं पंहुच पाती हैं।
उप-मुख्यमंत्री ने होंडा कम्पनी के निदेशक का भी इस सहयोग के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि होंडा कम्पनी द्वारा अब तक पुलिस विभाग को तीन जिलों गुरूग्राम में 150, पंचकुला में 50 व अब जींद में 25 व कुल 225 मोटरसाईकिलें उपलब्ध करवाई जा चुकी है। उन्होंने कम्पनी के निदेशक से कहा कि वह करनाल की तर्ज पर जींद में भी एक ट्रैफिक ट्रेनिंग स्कूल स्थापित करवाएं ताकि युवाओं को ट्रैफिक नियमों की जानकारी समय रहते उपलब्ध करवाई जा सके।
उन्होंने यह भी कहा कि जींद के विकास के लिए इस क्षेत्र में होंडा कम्पनी कोई बड़ा उद्योग स्थापित करे। यही नहीं उन्होंने अन्य राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय कम्पनियों से भी आह्वान किया कि वह हरियाणा में अपने उद्योगों का विस्तार करें, राज्य सरकार द्वारा उद्योगों के अनुकूल वातावरण मुहैया करवाया जा रहा है।
इस अवसर पर डीसी डॉ. आदित्य दहिया ने कहा कि उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने मुझसे व पुलिस अधीक्षक से बातचीत कर पूछा था कि जींद की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए क्या किसी चीज की जरूरत है, तब पुलिस विभाग के लिए 25 मोटरसाईकिलों की मांग की गई थी इस मांग को उप-मुख्यमंत्री ने कुछ ही दिनों में पूरा कर जींद पुलिस की सुरक्षा क्षमता को और मजबूत करने का काम किया है। सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता करने के लिए पुलिस गश्त बढेगीं और निश्चित रूप से जिला में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगेगा।