जिला सुनाम मे पहुंच सीएम मान ने विरोधियों पर साधा कडा निशाना
चंडीगढ़, 31 जुलाई (विश्ववार्ता) पंजाब सीएम भगवंत मान आज जिला सुना मे शहीद-ए-आजम ऊधम सिंह की बरसी पर श्रद्धांजलि देेने पहुंचे इस दौरान सीएम. मान ने कहा कि शहीद ऊधम सिंह ने जलियांवाला बाग की मिट्टी की कसम खाकर लंदन में बदला लिया था। इसके साथ ही सी एम मान ने विरोधियों पर निशाना साधा है।
उन्होंने कहा कि मनप्रीत सिंह बादल पर पर्चा दर्ज किया गया है और वह किसी को नहीं बख्शेंगे। उन्होंने कहा कि वह धमकियां नहीं दे रहे हैं सभी से हिसाब लेंगे। सी.एम. मान ने कहा कि मनप्रीत बादल उन्हें राजनीती में लेकर आए थे और आज भी वह वहीं हैं पर मनप्रीत बादल बदल गए। मनप्रीत बादल कसमें खाकर भूल गए और कांग्रेस व भाजपा में शामिल हो गए।