जालंधर पुलिस ने साइबर ठगी करनी वाले दो शातिरों को दबोचा
चंडीगढ़, 31 जुलाई (विश्ववार्ता) जालंधर पुलिस ने साइबर ठगी करनी वाले दो पढ़े लिखें नौजवानों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 7 कंप्यूटर, 3 लैपटॉप, 2 मोबाइल फ़ोन, 4 (आईपी). फोन के साथ मे नगदी बरामद कि गई है। बता दें इन लोगों ने एनआरआई मैरिज सर्विस नाम का ऑफिस चला रहे थे और ऑनलइन वेबसाइट कि मदद से विदेश मे बैठे लोगों को फेक रिश्ते के प्रोफाइल भेज कर उनसे फीस के नाम पर पैसे ठग रहे थे। फिलहाल इनसे से पूछताछ की जा रही है कि इस रैकेट मे कौन-कौन शामिल है।