जानिये भारी बारिश व बाढ के बाद अब पंजाब राज्य का कैसा रहेगा मौसम का हाल
चंडीगढ़, 11 जुलाई (विश्ववार्ता) लगातार हो रही है बारिश के बाद पंजाब वासियों के लिए राहत भरी खबर है। दरअसल, मौसम विभाग के अनुसार 2 दिन मौसम साफ रहने का अनुमान है जबकि 48 घंटे बाद फिर से भारी बारिश होने की संभावना है।
उक्त जानकारी के अनुसार प्रभावित जिलों में आज थोड़ी राहत रहेगी। हालांकि जिलां रोपड़, फतेहगढ़ साहिब पटियाला में पानी भरा हुआ है। वहीं जालंधर के लोहियां में बाढ़ का खतरा मंडराया हुआ है। सतलुज दरिया और धुस्सी बांध में 2 स्थानों पर दरार पड़ गई है, जिस कारण गांवों को खाली करवाया जा रहा है।