जानिये आने वाले दिनो मे पंजाब व आसपास के राज्यो के मौसम का हाल,मौसम विभान ने जारी किया अलर्ट
- चंडीगढ़, 16 जुलाई (विश्ववार्ता): पंजाब में बाढ़ के कहर के बाद अब धीरे-धीरे स्थिती में सुधार आने लगा है। इसी बीच मौसम विभाग द्वारा पंजाब और हरियाणा में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है। मौसम विभाग के अनुसार पंजाब और हरियाणा में चार दिन भारी बारिश हो सकती है। इसके चलते लोगों को सावधान रहने के लिए कहा गया है। इसके बाद लोगों में फिर डर का माहौल पैदा हो गया है।
आपको बता दें कि बीते दिनों पंजाब व हिमाचल में हुई भारी बारिश के कारण पंजाब के कई जिले बाढ़ से प्रभावित हो गए थे। इस जिलों में अभी लोगों को थोड़ी राहत मिलनी शुरू हुई थी कि मौसम विभाग के अलर्ट ने लोगों को फिर चिंता में डाल दिया है।