नई दिल्ली 26 मई ( विश्व वार्ता)- राजस्थान में कोरोना से जंग के साथ-साथ अब टिड्डियों से भी जंग शुरू हो गई है।दरअसल, राजस्थान के कई इलाकों में टिड्डियों ने अपना कब्जा जमा लिया है।एक बड़ी संख्या में टिड्डियां हरे-भरे पेड़ों और यहां के रिहायशी इलाकों में बसेरा करते देखी जा रही हैं।लोगों का बाहर निकलना यहां तक की अपने घर की छत पर तक निकलना दूभर हो गया है क्योंकि खुले में टिड्डियों का एक बड़ा दल मंडरा रहा है।घर की छतों पर और बाहरी सतहों यानी दीवारों पर टिड्डियां जमी पड़ी हैं।
राजस्थान के अन्य इलाकों के साथ जयपुर शहर में भी भारी संख्या में टिड्डियां..
राज्य के ग्रामीण इलाकों सहित अन्य हिस्सों में जहां टिड्डियों को देखा गया वहीं पिंक सिटी जयपुर भी टिड्डियों से अछूता नहीं रहा यहां भी भारी संख्या में पेड़ों और घरों की दीवारों से टिड्डियों को चिपका देखा जा रहा है।जयपुर में टिड्डियों के बड़े दल को उड़ता देख लोग परेशान नजर आ रहे हैं।लोगों में टिड्डियों के चलते काफी हलचल पैदा हो गई है।कुछ लोग तो थालियां और अन्य सामान बजाकर टिड्डियों को भगाने की कोशिश भी कर रहे हैैंl
बतादेंकि कि, आमतौर पर टिड्डियां खेतों में खड़ी तैयार फसलों को नुकसान पहुंचाती हैं लेकिन इन दिनों खेतों में तैयार फसलें न होने से टिड्डियां अपना भोजन ढूढ़ने हरे-भरे पेड़ों और रिहायशी इलाकों की ओर निकल पड़ी हैं।चिंता का विषय यह है कि अगर टिड्डियों पर काबू नहीं पाया गया तो पेड़ों को तहस नहस कर देंगी क्योंकि ये जिस चीज पर बैठती हैं उसे खोखला करके ही दम लेती हैं।
फिलहाल, प्रशासन टिड्डियों पर नियंत्रण पाने के लिए घर कोशिश कर रहा है।राज्य के कृषि आयुक्त ओम प्रकाश ने बताया कि टिड्डी नियंत्रण टीमें कीटनाशक छिड़काव ऑपरेशन को अंजाम देने में लगी हैं।200 टीमें मैदान में उतरकर काम कर रही हैं।टिड्डियों पर हमारी पूरी नजर है।
टिड्डियों को भगाने के अभियान अग्निशमन की गाड़ियों का भी उपयोग किया जा रहा है।