जन औषधि दिवस: मोदी सरकार का बड़ा ऐलान, अब प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में होगी इतनी फीस
इस वित्तीय वर्ष में जन औषधि केंद्रों के माध्यम से 800 करोड़ रुपये से अधिक की दवाएं बेची जा चुकी हैं। इस वर्ष जन औषधि केंद्र के माध्यम से गरीब और मध्यम वर्ग को लगभग 5,000 करोड़ रुपये की बचत हुई है। अब तक कुल करीब 13,000 करोड़ रुपये लोगों ने बचाए हैं। पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ने कैंसर, मधुमेह, हृदय रोग जैसी बीमारियों के इलाज के लिए आवश्यक 800 से अधिक दवाओं की कीमत को भी नियंत्रित किया है। सरकार ने यह भी सुनिश्चित किया है कि स्टंटिंग और घुटने के प्रत्यारोपण की लागत नियंत्रण में रहे।
मोदी सरकार देशभर में क्रियाशील 8,683 प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्रों के माध्यम से 1,451 सस्ती दवाएँ और 240 सर्जिकल उपकरण उपलब्ध करा रही है। जन औषधि केंद्रों से दवाई खरीदने पर उपभोक्ताओं को 50% से 90% तक की बचत होती है।
देशवासियों को तमाम सुविधाओं की सौगात देने के साथ ही मोदी सरकार ने एक और बड़ा फैसला लिया है, जिसका बड़ा लाभ गरीब और मध्यम वर्ग के बच्चों को मिलेगा। सरकार ने तय किया है कि प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में आधी सीटों पर सरकारी मेडिकल कॉलेज के बराबर ही फीस लगेगी। उक्त जानकारी और जन औषधि दिवस के अवसर पर स्वदेसी मंच, कू पर तमाम बड़े नेताओं ने शुभकामनाएँ दी हैं।
MyGovIndia ने कू के माध्यम से कहा है:
#जनऔषधि दिवस2022 के अवसर पर, पीएम नरेंद्र मोदी ने आज पीएम भारतीय जनऔषधि परियोजना के लाभार्थियों के साथ बातचीत की। पेश है उनके भाषण की मुख्य बातें।
प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना प्रत्येक नागरिक के लिए सस्ती स्वास्थ्य देखभाल और गुणवत्तापूर्ण दवाएं सुनिश्चित करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। #जनऔषधि दिवस2022
जन औषधि योजना के ओडिशा के लाभार्थी सुरेश ने बताया कि डायबिटीज की दवाई बेहद कम कीमतों में मिलने से खुद के साथ-साथ माता-पिता का भी उपचार कराना हुआ मुमकिन। उन्होंने पीएम नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद देते हुए कि अब उन्हें हर महीने दो से ढ़ाई हजार की बचत हो रही है। #JanaushadhiDiwas2022
पीएम जनऔषधि योजना से सस्ती और किफायती दवा हो रही है सुनिश्चित। इससे जनसामान्य के लिए उपचार कराना हुआ आसान। लाभार्थियों ने इसके लिए पीएम नरेन्द्र मोदी के प्रति जताया आभार।
हमने तय किया है कि प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में आधी सीटों पर सरकारी मेडिकल कॉलेज के बराबर ही फीस लगेगी, जिसका बड़ा लाभ गरीब और मध्यम वर्ग के बच्चों को मिलेगा: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी #JanaushadhiDiwas2022
पीआईबी हिंदी कू करते हुए कहती है:
भविष्य की चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए हमारी सरकार हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को निरंतर मजबूत कर रही है।
आज देश में 22 एम्स हैं और हमारा लक्ष्य देश के हर जिले में कम से कम एक मेडिकल कॉलेज का है
– प्रधानमंत्री #NarendraModi
#JanaushadhiDiwas2022
मध्यप्रदेश के शिवराज सिंह चौहान ने कू पर शुभकामनाएँ देते हुए कहा है:
’जन औषधि दिवस’ की आपको शुभकामनाएं!
#JanaushadhiDiwas2022
जल शक्ति केंद्रीय मंत्री, गजेंद्र सिंह शेखावत कू के माध्यम से कहते हैं:
जन-औषधि केंद्र तन को औषधि देते हैं, मन की चिंता को कम करने वाली भी औषधि हैं और धन को बचाकर जन-जन को राहत देने वाले केंद्र भी हैं।
इससे लोगों की दवा खरीदने में होने वाले खर्च की चिंता कम हुई है : प्रधानमंत्री श्री #NarendraModi जी।
#JanaushadhiDiwas2022
इस्पात मंत्रालय में राज्य मंत्री; ग्रामीण विकास मंत्रालय में राज्य मंत्री, फग्गन सिंह कुलस्ते ने जन औषधि केंद्रों की बेहद महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए कहा है:
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में सरकार देशभर मे क्रियाशील 8,683 प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्रों के माध्यम से 1,451 सस्ती दवाएं और 240 सर्जिकल उपकरण उपलब्ध करा रही है।
जन औषधि केंद्र से दवाई खरीदने पर उपभोक्ताओं को 50% से 90% तक की बचत होती है।
#JanAushadhiDiwas2022
अश्विनी वैष्णव रेल मंत्री, संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी, कू करते हुए कहते हैं:
जन-औषधि केंद्र तन को औषधि देते हैं, मन की चिंता को कम करने वाली भी औषधि है और धन को बचाकर जन-जन को राहत देने वाले केंद्र भी हैं: पीएम Narendra Modi
#JanAushadhiDiwas2022
केंद्रीय संसदीय कार्य और संस्कृति राज्य मंत्री, अर्जुन राम मेघवाल इस पहल की तारीफ करते हुए कू पर कहते हैं:
प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि योजना प्रत्येक नागरिक के लिए सस्ती स्वास्थ्य सेवा और गुणवत्तापूर्ण दवाईयां सुनिश्चित करने की दिशा में एक बड़ी पहल। #JanaushadhiDiwas2022
केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया कू के माध्यम से कहते हैं:
जन औषधि दिवस के अवसर पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं। गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों की साथी यह योजना आज पूरे देश में आम-जन के लिए जन उपयोगी साबित हो रही है।
मोदी सरकार जन औषधि केंद्र के माध्यम से हर व्यक्ति को सस्ती दवाइयां उपलब्ध कराने को प्रतिबद्ध है।
#JanAushadhiDiwas2022