चोर गिरोह के 2 सदस्य गिरफ्तार,चोरी के 27 मोटरसाइकिल बरामद — एसएसपी
फ़िरोज़पुर 31 मार्च (विश्व वार्ता) थाना सिटी फ़िरोज़पुर की पुलिस ने एसएचओ इंस्पेक्टर मनोज कुमार की देखरेख में सब इंस्पेक्टर सुखचैन सिंह के नेतृत्व में चोर गिरोह के 2 सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिनसे चोरी के 27 मोटरसाइकिल बरामद हुए हैं और इनका एक साथी अभी फरार है जिन्हें गिरफ्तार करने के लिए पुलिस द्वारा छापामारी की जा रही है । यह जानकारी देते हुए एसएसपी फिरोजपुर भागीरथ सिंह मीणा ने बताया कि गश्त व संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान पुलिस को यह गुप्त सूचना मिली थी कि गुरप्रीत सिंह उर्फ गोरा पुत्र बगु राम वासी गांव झोक मोहडेऔर नीरज उर्फ नीरी पुत्र त्रिलोक चंद वासी बस्ती शेखां वाली मोटरसाइकिल चोरी करने और आगे बेचने का धंधा करते हैं और इन्होंने कुछ मोटरसाइकिल चोरी करके बेचने के लिए गुरप्रीत सिंह उर्फ गोरा के भाई मनप्रीत सिंह उर्फ सोनू के पास रखे हुए हैं और गुरप्रीत तथा नीरज चोरी किए हुए मोटरसाइकिल बेचने के लिए बस्ती भटियां वाली के एरिया में डेयरी के पास खड़े ग्राहकों का इंतजार कर रहे हैं ।उन्होंने बताया कि इस गुप्त सूचना के आधार पर जब पुलिस ने रेड करके गुरप्रीत और नीरज को काबू किया तो इनकी निशानदेही पर चोरी के 27 मोटरसाइकिल बरामद हुए हैं। उन्होंने बताया कि गुरप्रीत सिंह उर्फ गोरा के खिलाफ थाना लखो के बैहराम में हत्या का मामला दर्ज है और नीरज उर्फ नीरी के खिलाफ थाना सिटी फ़िरोज़पुर में तीन अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं ।उन्होंने कहा कि मनप्रीत उर्फ सोनू को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस द्वारा छापामारी की जा रही है और पकड़े गए चोर गिरोह के सदस्यों को अदालत में पेश कर इनका पुलिस रिमांड लिया जाएगा और इनसे आगे की पूछताछ की जाएगी ।उन्होंने बताया कि इस गिरोह से और भी कई चोरी के वाहन आदि बरामद होने की संभावना है। इस अवसर पर डीएसपी सिटी फिरोजपुर बरिंदर सिंह, एसएचओ इंस्पेक्टर मनोज कुमार और अन्य पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे
फोटो जानकारी देते हुए एसएसपी फिरोजपुर श्री भागीरथ सिंह मीणा और पकड़े गए चोर गिरोह के सदस्य