चेन्नई सुपर किंग्स ने दर्ज की सत्र की पहली जीत
चंडीगढ, 13 अप्रैल (विश्ववार्ता) शिवम दुबे और रॉबिन उथप्पा की शानदार बल्लेबाजी के बाद महीश तीक्ष्णा और रवींद्र जडेजा की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर चेन्नई सुपरकिंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 23 रन से हरा दिया. इसके साथ ही सीएसके ने मौजूदा सीजन में जीत का खाता भी खोल लिया. सीएसके की ओर से रखे गए 217 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी टीम 9 विकेट पर 193 रन ही बना सकी.