चन्नी झूठ भी जोरों-शोरों से बोलते हैं- अरविंद केजरीवाल
रेत माफीया को लेकर केजरीवाल द्वारा चन्नी पर पलटवार
चंडीगढ़, 5 दिसंबर ; आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय कनवीनर और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी की ओर से प्रदेश में अवैध खनन (माइनिंग) न होने के दावों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री चन्नी झूठा भी जोरों-शोरों (बेबाकी) से बोलते हैं।
अरविन्द केजरीवाल की ओर से किए गए टवीट के हवाले से आम आदमी पार्टी की तरफ से जारी बयान में मुख्यमंत्री चन्नी को इस नुक्ते पर घेरा गया है कि रेत माफिया की ओर से मुख्यमंत्री चन्नी के अपने विधान सभा हलका (चमकौर साहिब) में जिस अवैध गड्ढा पर बीते दिन (शनिवार) को ‘आप’ के सीनियर नेता और विधायक राघव चड्ढा के नेतृत्व में ‘आप’ नेताओं ने छापेमारी करके चन्नी सरकार के रेत माफिया का शरेआम पर्दाफाश किया था। मुख्यमंत्री चन्नी ने आज (रविवार) को उस खड्ढ (खनन वाले स्थान) पर न जा कर साबित कर दिया कि पंजाब में रेत माफिया उसी तरह चल रहा है, जैसे कैप्टन और बादलों के राज में बेरोक-टोक जारी था।
अरविन्द केजरीवाल ने अपने टवीट में कहा, ‘‘यह सच है कि मुख्यमंत्री चन्नी आज उस खड्ढ (माइनिंग वाले स्थान) पर नहीं गए, जिस पर कल राघव चड्ढा गए थे। चन्नी साहिब ने इसे अधिकृत (वैध) करार दे दिया। जबकि यह स्थान उस स्थान से अलग है, जहां पर राघव गए थे, जो अवैध है। एक मुख्यमंत्री इतने बेबाकी से शरेआम लापरवाही कैसे कर सकता है?