चन्नी का बयान बेहद हास्यास्पद, उनके काले कारनामे जल्द ही उजागर होंगे – मालविंदर सिंह कंग
– क्या कांग्रेस चन्नी के भ्रष्टाचार के साथ खड़ी है, वड़िंग रुख स्पष्ट करें-मालविंदर सिंह कंग
चंडीगढ़,14 अप्रैलआम आदमी पार्टी (आप) ने पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के अवैध रेत खनन और मनी लांड्रिंग मामले में ईडी की पूछताछ के बाद उनके द्वारा दिए बयान को हास्यास्पद बताया और कहा कि जल्द ही पंजाब की जनता के सामने उनके काले कारनामे उजागर होंगे।
गुरुवार को पार्टी मुख्यालय से जारी बयान में आप के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता मालविंदर सिंह कंग ने कहा कि चन्नी का बयान कि ‘ईडी उनके जवाबों से संतुष्ट है’ बेहद हास्यास्पद है। ऐसे बयान देकर चन्नी खुद को खुद से ही क्लीन चिट दे रहे हैं और अपने ऊपर लगे भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों से बचने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस पार्टी से सवाल करते हुए कहा कि क्या कांग्रेस चन्नी के भ्रष्टाचार के साथ खड़ी है? उन्होंने पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष राजा वड़िंग से भी सवाल किया कि क्या अवैध रेत माफिया में वह भी चन्नी के साथ 75:25 के हिस्सेदार थे? अगर नहीं तो क्या वह चन्नी के खिलाफ एक्शन लेंगे और चन्नी को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाएंगे? इस मामले पर कांग्रेस पार्टी जल्द से जल्द अपना रुख स्पष्ट करे।
कंग ने कहा कि बतौर मुख्यमंत्री रहते हुए चन्नी ने प्रदेश में खुलकर रेत माफिया चलाया और अपनी और अपने रिश्तेदारों की तिजोरियां भरी। विधानसभा चुनाव से ठीक पहले जिस समय आप नेता राघव चड्ढा ने चन्नी के निर्वाचन क्षेत्र चमकौर साहिब में चल रहे अवैध रेत खनन का पर्दाफाश किया था, उस समय चन्नी और कांग्रेस नेताओं ने राघव चड्ढा और आम आदमी पार्टी का जमकर मजाक बनाया था। लेकिन अब सच्चाई जनता के सामने आ चुकी है और उनके भ्रष्टाचार की पोल खुल रही है।