चंडीगढ मे फिर खूनी खेल: युवक की तेजधार हथियारों से हमला कर की हत्या
पुलिस मामले मे जुटी
चंडीगढ, 19 जनवरी (विश्ववार्ता): चंडीगढ शहर मे बदमाशों के हौंसले इस कदर बुंलद है कि फिर से शहर मे नौजवान को अपनी जान से हाथ धोना पडा है। घटना सैक्टर 38 की बताई जा रही है जहां माता के जागरण के दौरान देर रात एक युवक पर तेजधार हथियारों से हमला कर उसकी हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान साहिल के रूप में हुई है। पुलिस मामले की जांच मे जुट गई है और आरोपियों को पकडने के लिए टीम गठित कर छापेमारी जारी है।