चंडीगढ़ वासियों के लिए खुशखबरी; दक्षिण अफ्रीका से लौटा युवक ओमिक्रॉन वेरियंट से संक्रमित नहीं
चंडीगढ़, 7 दिसंबर (विश्व वार्ता):चंडीगढ़ वासियों के लिए मंगलवार देर शाम राहत भरी खबर आई। दक्षिण अफ्रीका से सेक्टर 36 का निवासी जो युवक लौटा था वह कोरोना के डेल्टा वैरिएंट से संक्रमित पाया गया है। आशंका जताई जा रही थी कि यह युवक क्योंकि ओमीक्रोन रिस्क वाले देश से आया है तोह कहीं वह इस वेरिएंट से संक्रमित तो नहीं है। मंगलवार को देर शाम युवक की एन सीडीसी से 10 दिन बाद रिपोर्ट आई जिसमें पता चला कि युवक कोरोना के डेल्टा वैरिएंट से संक्रमित है। प्रसाशन ने इसके बाद राहत की सांस ली है।