चंडीगढ़ वासियों के लिए खुशखबरी है, नए एडवांस पीडियाट्रिक सेंटर की शुरुआत
पीजीआई में इस समय 1260 रेजिडेंट डॉक्टर
चंडीगढ, 4 जनवरी (विश्ववार्ता) चंडीगढ़ के गवर्नमेंट मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल सेक्टर 16 में एक नया एडवांस पीडियाट्रिक सेंटर शुरू हो गया है। अभी तक इस तरह का बच्चों के इलाज के लिए एडवांस सेंटर पीजीआई में था। वहां पर चंडीगढ़ के साथ-साथ हरियाणा, हिमाचल, पंजाब और जम्मू कश्मीर से मरीज आते हैं। इस कारण वहां पर मरीजों की संख्या बहुत ज्यादा रहती है। इस केंद्र के शुरू होने के से इन पांचों राज्यों के मरीज को इसका लाभ मिलेगा। इस केंद्र में नवजात से लेकर 12 साल तक के बच्चों का इलाज किया जाएगा।
पीजीआई में इस समय 1260 रेजिडेंट डॉक्टर और 574 फैकल्टी मेंबर हैं। इनमें से 34 जूनियर रेजिडेंट और 28 सीनियर रेजिडेंट डॉक्टरों ने हाल ही में ज्वाइनिंग की है। अस्पताल में मौजूदा 2,233 बेड की सुविधा है। इन दो सेंटर के बनने से पीजीआई में 600 अतिरिक्त बेड की सुविधा होगी।