चंडीगढ़ में 21 साल के युवक के कत्ल मामले मे परिजनो द्वारा सडक़ जाम कर बवाल
भाई बोला- पहले बाइक को टक्कर मारी, फिर तड़पा-तड़पाकर मारा
चंडीगढ, 6 दिसंबर (विश्ववार्ता) चंडीगढ मे दिन प्रतिदिन बढ रही क्राईम की घटनाएं कम होने का नाम नही ले रही है इसी बीच चंडीगढ़ के सेक्टर-25 में रात एक युवक के मर्डर से सनसनी फैल गई है। युवक को लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला कर मौत के घाट उतार दिया गया। मृतक युवक की पहचान 21 साल के अजय के रूप में हुई है। मामले के संबंध में स्थानीय पुलिस आगामी कार्रवाई को अंजाम दे रही है। हालांकि, पुलिस के खिलाफ मृतक के परिवार जनों में रोष देखा गया है। मामले में उचित कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए परिवार जनों ने कई लोगों के साथ सडक़ जाम कर बवाल काटा। जिसके बाद चंडीगढ़ पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और परिवार जनों को शांत करने और समझाने की कोशिश की।
मृतक के भाई दीपक ने बताया कि, रंजिशन उसके भाई की हत्या की गई है। दीपक ने कहा कि, आरोपियों की जानकारी उसे है लेकिन पुलिस फिर भी कार्रवाई नहीं कर रही है। वहीं दीपक ने बताया कि, उसका भाई सोमवार रात कहीं से माथा टेककर घर आया था। जहां उसके घर आते ही किसी का उसके पास फोन आया और उसने उसे मिलने के लिए बुलाया। जिसके बाद वह बाइक लेकर निकल गया। लेकिन इस बीच रास्ते में हमलावरों ने उसकी बाइक को आगे पीछे से टक्कर मार दी और इसके बाद हमलावरों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। दीपक का कहना था कि, हमलावरों ने उसके भाई को तड़पा-तड़पाकर मारा। वह लाठी-डंडे और धारदार हथियार लिए हुए थे।