चंडीगढ़ में संदिग्ध हालत लडक़ी की तीसरी मंजिल से गिरने से हुई मौत, मचा हडकंप
चंडीगढ़, 16 जुलाई (विश्ववार्ता) चंडीगढ़ सेक्टर-63 में एक युवती की छत से गिरने से संदिग्ध हालत में मौत हो गई। जानकारी अनुसार लडक़ी की उम्र सिर्फ 22 साल थी। बताते चले कि तीसरी मंजिल से गिरने के बाद उसे फोर्टिस अस्पताल में भर्ती करवाया गया लेकिन स्थिति गंभीर होने के चलते उसे सुबह 4 बजे पीजीआई में स्थानांतरित कर दिया था। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।बता दें कि रात को करीब 10 बजे उसकी परिवार के साथ बात हुई थी और 12.10 के करीब उसके तीसरी मंजिल से गिरने की सूचना मिली। लडक़ी की पहचान सेक्टर 49 निवासी काजल के रूप में की गयी है।