चंडीगढ़ के पार्क में जलती हुई युवती मिलने से मचा इलाके मे हडक़ंप
चंडीगढ़, 9 अप्रैल (विश्ववार्ता)चंडीगढ़ में सेक्टर-35 के पार्क से आज तडक़े युवती को जिंदा जलते देखने से इलाके मे हडकंप मच गया है। पता चला है कि लडकी का 80 प्रतिशत तक जल गया है। इसकी सूचना पास से गुजर रहे एक व्यक्ति ने पुलिस को दी थी। करीब 4 बजे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लडक़ी को रेस्क्यू किया और सेक्टर-16 स्थित सरकारी अस्पताल में दाखिल करवया।
एक ओर जहां इस पूरे मामले में पुलिस के साथ-साथ सीएफ़एसएल व फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर छानबीन के साथ वहां से साक्ष्य जुटाने की कोशिश की तो वहीं दूसरी ओर एक युवक को पुलिस ने अपनी हिरासत में लिया है। मामले में उक्त युवक संदिग्धता के घेरे में है। पुलिस युवक से पूछताक्ष कर रही है।
कहा जा रहा है कि, जब युवती जली तो उस वक्त एक युवक उसके साथ था। जो कि यही है। माना जा रहा है कि, युवती खुद से नहीं जली बल्कि किसी ज्वलनशील पदार्थ के माध्यम से उसे जलाया गया। मामले में प्रेम-प्रसंग का एंगल भी सामने आ रहा है। शक है कि, प्रेम-प्रसंग में किसी विरोध यह अन्य किसी बात को लेकर यह वारदात की गई।