गुड फ्राइडे के अवसर पंजाब सीएम मान ने यीशू मसीह को किया याद
कहा …आइए उनके दिखाए गए मार्ग पर चलने का प्रण करें…
चंडीगढ़, 29 मार्च (विश्ववार्ता) देश भर मे आज यीशू मसीह को याद किया जा रहा है। वही गुड फ्राइडे के अवसर पंजाब सीएम भगवंत मान ने यीशू मसीह के बलिदान को याद करते हुए ट्वीट किया है। गुड फ्राइडे के अवसर पर आओ हम सारे यीशू मसीह जी द्वारा सच्चाई की सुरक्षा के लिए दी महान कुर्बानी को याद करें…आइए उनके दिखाए गए मार्ग पर चलने का प्रण करें…
बता दें कि गुड फ्राइडे का दिन ईसाई धर्म के लोगों के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है। गुड फ्राइदे के दिन प्रभु यीशु को सूली में चढ़ाया गया है। इसलिए गुड फ्राइडे के दिन को शोक के रुप में मनाया जाता है।
पवित्र बाइबल में असंख्य बलिदानों का उल्लेख है, जिनमें पैगम्बरों, यूहन्ना, बपतिस्मा देने वाले, विशेष रूप से यीशु मसीह के शिष्यों के बलिदान शामिल हैं लेकिन प्रभु यीशु मसीह, जो परमेश्वर का शुभ समाचार देने के लिए पृथ्वी पर आए, का महान बलिदान मसीही विश्वासियों द्वारा सर्वश्रेष्ठ माना जाता है।
प्रभु यीशु मसीह के पृथ्वी पर आने, क्रूस पर मृत्यु और तीसरे दिन पुन: जी उठने तथा जीवित स्वर्ग में उठाए जाने के बारे में, हजारों साल पहले नबियों, भविष्यवक्ताओं ने पवित्र आत्मा के मार्गदर्शन में भविष्यवाणी की थी। ये भविष्यवाणियां पवित्र बाइबल के पुराने नियम, जो प्रभु यीशु मसीह के जन्म से हजारों साल पहले लिखा गया था, में दर्ज हैं।
पवित्र बाइबल के अनुसार प्रभु यीशु मसीह आदि से ही थे और अब भी हैं। जब प्रभु यीशु मसीह का जन्म हुआ तो उस समय यूहन्ना नबी ने ‘शब्द’ को स्पष्ट करते हुए कहा, ‘और शब्द देहधारी हुआ तथा अनुग्रह व सच्चाई से परिपूर्ण होकर हमारे बीच में वास किया और हमने उसकी महिमा को पिता के इकलौते की महिमा के समान देखा (यूहन्ना 1 : 14)।’
अर्थात ईश्वर स्वयं मनुष्य के रूप में पृथ्वी पर आए, जिन्हें पृथ्वी पर यीशु नाम दिया गया। प्रभु यीशु मसीह संसार में नम्र, दीन और सेवक बन कर रहे, इसका प्रमाण उन्होंने अपने शिष्यों के पैर धोकर दिया और उन्होंने अपने सताने वालों के लिए प्रार्थना भी की। वह धरती पर किसी धर्म की स्थापना करने के लिए नहीं बल्कि अपने वचनों के माध्यम से पापी दिलों को बदलने के लिए आए थे। उन्होंने लोगों को सचेत किया कि ‘तौबा करो क्योंकि परमेश्वर का राज्य निकट है।’