82 हजार से ज्यादा मौत के मुंह मे समाये
3 लाख से ज्यादा ने की घर वापिसी
दिल्ल्ी, 8 अप्रैल (विश्ववार्ता): पूरी दुनिया मे अगर किसी की जुबां पर है तो वह कोरोना का कहर, हर गली गली, मौहल्ले- मौहल्ले मे कोरोना के कहर की चर्चा हो रही है। कोरोना का कहर दुनिया पर कहर बनकर बरस रहा है, दुनिया मे कोरोना के संक्रमितो का आकंडा बढकर 14,31 हजार 973 हो गया है। जबकि 82 हजार लोग कोरोना से हार कर मौत के मुंह मे समा गये है। अच्छी खबर यह है कि 3 लाख से ज्यादा लोगो ने कोरोनो को हराकर घर वापिसी की है।
अमेरिका मे संक्रमितों की संख्या बढकर 4 लाख हो गई है जबकि मौते 12,857
स्पेन 141,942, मौते 14,045
इटली 135,586, मौत का आंकडा दुनिया मे सबसे ज्यादा 16,127 हो गई हैै।
फ्रांस 109,069 मौते 10,328
जर्मनी 107,663, मौते 2,016
चीन 81,802 मौते 3,333
ईरान 62,589 मौते 3,872
कनाडा 17,897 मौते 381
ऑस्ट्रेलिया 6,010 व मौते 50 मौत हो गई है जबकि भारत मे 5,336 कोरोना का शिकार हो चुके है जबकि 160लोगो की मौत हो चुकी है।
कोरोनावायरस से लडऩा है तो सावधानियां बरतें
दुनियाभर में फैले कोरोनावायरस के बारे में सही जानकारी नहीं होने के चलते लोगों के मन में डर है। वहीं, लोग कुछ ऐसे एहतियात भी बरत रहे हैं, जो जरूरी नहीं है।
प्रश्न: हम जो कपड़े रोजाना पहन रहे है क्या उनसे संक्रमण हो सकता है?
हां
. क्या मोबाइल, कम्प्यूटर-लैपटॉप से भी संक्रमण हो सकता है?
बिल्कुल।
. क्या यह वायरस हवा में भी रहता है?
बिल्कुल रहता है। हवा से धीरे-धीरे सरफेस पर आता है। हवा में कई मिनटों तक रहता है। इसलिए बाहर न निकलने की अपील की जा रही है।
. किसी को संक्रमण नहीं है, फिर भी उससे दूरी बनाना जरूरी है?
हर व्यक्ति से दूरी जरूरी है। घर पर हैं, तब भी परिवार के लोगों से कम से कम 1 मीटर का डिस्टेंस रखें। किसी के जरिए भी संक्रमण फैल सकता है।
. क्या डोर नॉब से भी यह वायरस आ सकता है?
इसका संक्रमण ड्रॉपलेट से होता है। अब यदि ड्रॉपलेट हवा में या किसी सरफेस पर है और आप उस सरफेस पर हाथ लगाते हैं तो इसके संक्रमण का शिकार हो सकते हैं। हालांकि, जब आप हाथ को मुंह-नाक पर लगाएंगे, तभी यह संक्रमण आपकी बॉडी में अंदर पहुंचेगा। इसलिए बार-बार हाथ धोने और हाथों को चेहरे पर न लगाने की अपील की जा रही है।
. कोरोनावायरस के संकेत कितने दिनों में दिखते हैं?
सामान्य तौर पर 5 से 7 दिनों में इसके संकेत नजर आ जाते हैं। कई बार 14 दिनों तक का भी समय लगता है। इसी कारण 14 दिन ऑब्जर्वेशन पीरियड में रखा जाता है।
यदि ऑफिस या घर में मेरे किसी साथी को संक्रमण हुआ है तो क्या करना चाहिए?
यदि आप उसके संपर्क में आए हैं तो तुरंत सेल्फ क्वारेंटाइन हो जाएं।
. वायरस कितनी दूर तक मुझे अपना शिकार बना सकता है?
किसी भी संक्रमित व्यक्ति के 1 मीटर के आसपास तक आप गए हैं, तो आपके भी संक्रमित होने की बहुत ज्यादा संभावना है। वायरस के ड्रॉपलेट्स 1 मीटर के दायरे तक फैलते हैं, इसलिए कहा जाता है कि हर किसी से कम से कम 1 मीटर तक की दूरी तो जरूर बनाएं।
गर्मी से वायरस खत्म हो जाएगा
यह कहना सही नहीं है। क्योंकि सिंगापुर, थाईलैंड जैसे देशों में जहां हाई ह्यूमिडिटी होती है, वहां भी इस वायरस के फैलने का मामला सामने आया है। वहीं गर्मी के मौसम में लोग शॉपिंग मॉल, मूवी थियेटर जैसी जगहों पर इकट्ठा होते हैं। यहां एयर कंडीशनर ऑन होता है, जिससे माहौल ठंडा बना रहता है, ऐसे माहौल में भीड़ के बीच रहने से वायरस का शिकार हो सकते हैं। इसलिए भीड़ वाली जगहों पर जाने से बचें।
. क्या कोरोनावायरस किसी व्यक्ति को दोबारा हो सकता है?
बिल्कुल हो सकता है, लेकिन दोबारा होने पर इसके संक्रमण का असर पहला जितना खतरनाक नहीं होगा।
क्या इससे सुरक्षित रहने का इकलौता विकल्प सोशल डिस्टेंसिंग ही है?
भारत के लिहाज से यही सबसे अच्छा विकल्प है। कई देशों में इसे फॉलो किया जा चुका है। जहां सकारात्मक नतीजे सामने आए हैं।