किसानों के प्रति विवादित टिप्पणियां करने का मामला
एक्टर व भाजपा सांसद रवि किशन के खिलाफ फ़िरोज़पुर की अदालत में आज गवाही हुई
बाकी के भाजपा नेताओं को 21 मई तक अदालत में पेश होने के आदेश
फ़िरोज़पुर 7 अप्रैल ( विश्व वार्ता )केंद्र सरकार द्वारा पास किए गए खेती कानूनों को लेकर किसानों द्वारा शुरू किए गए किसानी आंदोलन के चलते कुछ भाजपा नेताओं द्वारा किसानों के प्रति विवादित टिप्पणियां करने के आरोप में फ़िरोज़पुर और जी़रा की अदालतों में एक्टर व भाजपा सांसद रवि किशन, गुजरात के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ,केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ,राष्ट्रीय सचिव राम महादेव के खिलाफ मुकदमे दायर किए गए थे, जिसमें उन्हें अपनी टिप्पणियों को लेकर जनतक तौर पर क्षमा मांगने की के लिए कहा गया था। आज फ़िरोज़पुर में माननीय जज मैडम हरमिलन कौर की अदालत में किसान मुद्दई बलराज सिंह कटोरा( वासी गांव कटोरा फिरोजपुर )की ओर से आज एक्टर और सांसद रवि किशन के खिलाफ अपनी गवाही दर्ज करवाई गई ।यह जानकारी देते हुए किसान कटोरा के वकील रजनीश दहिया ने बताया के इस केस में माननीय अदालत ने बाकी के भाजपा नेताओं को 21 मई तक अदालत में पेश होने के आदेश दिए गए हैं।